================
हरियाणा के जींद में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी खट्टर सर्वभाषीय न्यायी नाई जाति समाज बिरादरी को संगठित करने में सफ़ल रहें, मुख्यमंत्री द्वारा उमरिया बांधवगढ़ का उल्लेख करने पर उपस्थित हजारों संत सेन अनुयायियों की तालियों से भाषण स्थल गूंज गया। स्वामी नरेंद्रानंद जी ने मुख्यमंत्री साहब का संत सेन वंश के एक जीवित वंशीय महान पुज्यणीय स्वामी से परिचित कराया, मुख्यमंत्री जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को विशेष दिवस के में मनाया जाएगा , ज्ञात हो कि सेन महाराज की जन्मभूमि बांधवगढ़ में इस वर्ष 2023
मे 17 अप्रैल को संत शिरोमणि सेन महाराज नन्दा सेन जी की जंयती धूमधाम से मनाई गई,2024 में संत शिरोमणि सेन महाराज की जंयती तिथि मई में आ रही हैं, मध्यप्रदेश वासियों ने हरियाणा, पंजाब,से भी बांधवगढ़ पहुंचने की अपील की हैं,
रिपोर्टर=कवि माथुरकर जबलपुरी अन्जानदास